पूरे मुंबई को अलग-अलग हिस्सों से जोड़ने के लिए परियोजना चल रही है. एक तरफ़ कुछ समय पहले मुंबई ट्रान्स हार्बर को शुरू किया गया था जो मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ता है. मुंबई कोस्टल रोड फेज 1 का काम भी अपने अंतिम चरण में है. वहीं अब मुंबई में ठाणे बोरीवली ट्यूब सुरंग परियोजना को भी प्रस्तावित किया गया है.