मध्य पूर्व की तनावपूर्ण स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। आसमान में इजराइली एफ थर्टी फाइव लड़ाकू विमान की खामोश उड़ान, अमेरिका के सुपर कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन का समंदर में बढ़ना और जमीन के नीचे ईरान के मिसाइल शहर की मौजूदगी इस बात का संकेत हैं कि जंग की तैयारी जोरों पर है। इजराइल और अमेरिका हवा और समंदर में दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं ईरान स्पष्ट कर चुका है कि वह डरता नहीं है और करारा जवाब देने को तैयार है। पहाड़ों के नीचे लंबी दूरी तक मार करने वाली हाइपर सोनिक और सुपर सोनिक मिसाइलें तैयार हैं। ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने भी इस रणनीति का एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि अगर हमला हुआ तो जवाबी हमला जमीन की सतह के नीचे से होगा। राजनीतिक और सामाजिक संकट भी ईरान में गहरा रहा है, जहां महंगाई और बेरोजगारी के कारण सड़कों पर लाखों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और हजारों की जानें जा चुकी हैं। इन सब परिस्थितियों के बीच, ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस राजा पहेलवी ने वापसी का ऐलान किया है, जो इस क्षेत्र की स्थिति को और जटिल बना सकता है।