गुजरात में सूरत के डुमस इलाके में रहने वाले उद्योगपति दीपक ईजारदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. रविवार की रात को डुमस रोड पर अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के दौरान उन्होंने बीच सड़क पर पटाखे फोड़कर काफी बवाल मचाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपक इजारदार और उनके साथियों को सरेराह पटाखे चलाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जब एक कार चालक ने उन्हें रास्ता देने के लिए कहा तो कार चालक की तरफ पटाखे चलाने का इशारा कर उसे डराया भी.