उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि स्कूटी और छात्राएं पूरी तरह कंटेनर की चपेट में आ गईं और उन्हें बचाने का कोई मौका नहीं मिला.