यूपी में मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए अपहरण और हत्या के मामले ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है. यहां खेत पर जाते समय एक महिला पर गांव के पारस और उसके साथियों ने हमला कर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था. विरोध करने पर मां को धारदार हथियार से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है. इधर, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अपने साथी अतुल प्रधान के साथ गांव जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर रोक लिया.