90s के सुपर डुपर हिट ट्रैक 'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स वर्जन 'ओ सजना' को रिलीज कर नेहा कक्कड़ जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं. नेहा कक्कड़ से यूजर्स ही नहीं बल्कि गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक भी नाराज हैं. फाल्गुनी पाठक ने अब एक बार फिर नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा है.