सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को आज जेल से उनकी दलीले सुनने के बाद रिहा कर दिया गया है. सिख दंगो की पीड़ित परिवार की सदस्य ने कहा कि सज्जन कुमार गुनहगार है और हम न्याय मांगते रहेंगे. सज्जन कुमार MLA था और उसके हाथ में सब कुछ था.