BJP नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर तीका हमला बोला है. उन्होनें राहुल गांधी को झूठों का नवाब कहा है और उन्हें भारतीय राजनीति का पिनोकियो बताया है. वे एक प्रचार के नेता हैं जिनकी फितरत झूठ बोलने की है. हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से जीवित और मजबूत है, जैसा कि हाल के आंकड़े दिखा रहे हैं.