लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 करने के सरकारी फैसले पर समाजवादी सांसदों की जुबान बेलगाम हो गई है. समाजवादी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने इस फैसले पर बेतुका बयान दिया. जिस पर समाजवादी पार्टी जहां अपने नेताजी के बचाव में है तो वहीं विरोधी अब पूरी तरह से हमलावर है. अखिलेश योगी सरकार पर धर्म वाली सियासत का आरोप लगा रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के धर्म विशेष के सांसद लड़कियों की उम्र बढ़ाने पर सवाल उठा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.