इराकी रिफ्यूजी सलवान मोमिका चर्चा में है. उन्होंने कुरान जलाकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब नॉर्वे में सलवान की मौत का दावा किया जा रहा है. खुद को 'एक्सट्रीम एक्स-मुस्लिम' बताने वाले मोमिका कुरान जलाने या इस्लाम के खिलाफ बोलने के कारण चर्चा में रहे.