यूपी में सहारनपुर की रामलीला सुर्खियों में है. रामायण का वह पात्र, जिसे हमेशा मंच पर सोने की लंका का राजा, तलवार और अट्टहास के साथ देखा जाता है, अचानक दर्शकों को चौंकाकर स्कूटी पर पान खाने निकल पड़ा. बात हो रही है रावण का किरदार निभा रहे कलाकार टिल्लू पंडित की, जो रावण का किरदार निभाते हुए अचानक मंच से उतरकर स्कूटी पर सवार हुए और पान खाने के लिए निकल पड़े.