मध्य प्रदेश में रीवा शहर की कोल बस्ती में डायरिया का भयंकर प्रकोप सामने आया है. यहां 24 घंटे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी मरीजों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का कहना है कि शादी समारोह से लौटने के बाद सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची इस दौरान एक महिला ने टीम के सामने ही दम तोड़ दिया.