राजस्थान की अंजू ने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. वो वहां अंजू से फातिमा बन गई है. अब बच्चों के खातिर भारत लौटना चाहती है. उसका कहना है कि उसकी मंशा गलत नहीं थी. वो जब पाकिस्तान आई तो पूरे कानूनी तौर पर आई थी.