मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने 7 अप्रैल को मुख्तार अंसारी के पैतृक घर गाजीपुर में उसके परिवार के लोगों से मुलाकात की थी. इसे लेकर जब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'मुख्तार अंसारी सपा की बीमारी है, बीजेपी पूरी तरह से स्वस्थ है'. डिप्टी सीएम के बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि 'उनसे बड़ा अपराधी कोई नहीं हो सकता'.