हरियाणा के पानीपत जिले में अपने बेटे और तीन मासूम बच्चियों की हत्या करने वाली महिला पूनम के खिलाफ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. यह मामला तब सामने आया जब विधि नाम की मासूम बच्ची की रहस्यमय मौत पर परिजन इसे हादसा मान रहे थे. पुलिस ने पूनम को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपने बेटे शुभम, भांजी इशिका और भाई की बेटी जिया की हत्या का भी खुलासा किया. चारों मासूमों को पूनम ने पानी में डुबोकर मारा.