प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि फार्मा और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में आज कई महत्वपूर्ण अवसर उभर रहे हैं. हेल्थकेयर अब केवल एक सेक्टर नहीं बल्कि एक रणनीतिक प्राथमिकता बन चुका है. भारत में कई कंपनियां मेडिसिन और मेडिकल डिवाइस निर्माण में सक्रिय हैं. इससे न केवल देश के लोगों को लाभ होगा, बल्कि वेस्ट एशिया और अफ्रीका के क्षेत्र के लिए भारत एक भरोसेमंद हब भी बन सकता है.