तुर्की ने पहला पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट बना लिया है. इस फाइटर जेट का नाम है KAAN स्टेल्थ फाइटर जेट. तुर्की को उम्मीद है कि अगले दस साल में उससे यह फाइटर जेट कई देश खरीदेंगे. कान एक मल्टीरोल स्टेल्थ एयर सुपीरियरिटी फाइटर जेट है. इसे एक या दो फाइटर पायलट मिलकर उड़ाएंगे.