पुष्पा पार्ट 1 से ही अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहा. लेकिन खबरे हैं कि ये तीन स्टार्स फिल्म का हिस्सा होने ही नहीं वाले थे. डायरेक्टर सुकुमार की फर्स्ट चॉइस तो कोई और ही एक्टर्स थे. मेकर्स ने पहले अल्लू, रश्मिका या फहाद नहीं बल्कि दूसरे एक्टर्स को अप्रोच किया था, लेकिन उन सभी ने पुष्पा फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.