शादी के अगले ही दिन हिना खान को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इवेंट में हिनापर्पल कलर की साड़ी में देखी गईं. हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी, नई दुल्हन हिना खान ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैन्स का मन मोह लिया. हिना की शादी को 24 घंटे भी नहीं हुए थे और वो काम पर पहुंच गईं.