लखनऊ पुलिस मुख्यालय के पास रविवार रात अचित किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे ओवरटेक किया और कुछ दूर जाकर रुक गई. अचित जब कार के पास पहुंचा तो उसमें सवार युवकों ने दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ उसके साथ मारपीट शुरू कर दी बल्कि उसकी बाइक को कार में फंसाकर करीब एक KM तक सड़क पर घसीटा. इसी बीच अचित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब वायरल है.