शाहरुख से मिलने का सपना मॉडल नवप्रीत का पूरा हुआ. शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर नवप्रीत गई थीं. इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी. उन्होंने किंग खान के घर के कई राज भी खोले. ये भी बताया कि वहां का माहौल कैसा है.