बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अमरनाथ राम (40) नाम के शख्स ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाने की कोशिश की. इस हृदयविदारक घटना में पिता और उसकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मासूम बेटों की किस्मत अच्छी थी और वो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. मृत बेटियों में राधा कुमारी, राधिका और शिवानी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अमरनाथ की पत्नी की इसी साल जनवरी में मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से वह मानसिक तनाव में था और अकेले ही अपने पांचों बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था