उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पहले पेशाब करने के विवाद में एक शख्स ने सौतेले भाई और मां की जान ले ली. मामूली लड़ाई ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया. इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी. युवक ने अपनी सौतेली मां और भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद उसने भाई के शव को सड़क पर और मां के शव को नहर में फेंक दिया . पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है .