प्रयागराज में माघ मेले के सेक्टर चार में बुधवार को आग लग गई. जानकारी के अनुसार संगम लोअर इलाके में लगे शिविरों में आग लगी, जिसमें छोटे-बड़े ब्रह्माश्रम के कई टेंट भी प्रभावित हुए. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में दो टेंट जलकर खाक हो गए.