बिहार के बगहा से एक हैरान कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है. जहां 25 साल के धर्मेंद्र कुमार जिम या कोच से नहीं, बल्कि मगरमच्छों के बीच रहकर फाइटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो मगरमच्छों के मूवमेंट और अटैक स्टाइल से इंस्पायर्ड होकर ‘क्रोको स्टाइल’ फाइटिंग डेवलप कर रहे हैं.