ओडिशा के बालासोर जिले के भोगराई थाने में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जयारामपुर गांव के युवक को बिना किसी FIR के दो दिन तक लोहे की जंजीरों में बांधकर रखा गया. आरोप है कि बाइक के विवाद को लेकर युवक को थाने में न सिर्फ बंद किया गया बल्कि मारपीट भी की गई. मामला तब सामने आया जब पीड़ित की पत्नी ने स्थानीय भाजपा नेता से मदद मांगी इसके बाद सांसद प्रताप सारंगी से संपर्क किया गया. सांसद ने मौके पर पहुंचकर लाइव वीडियो कॉल के जरिए बालासोर एसपी को पीड़ित की हालत दिखाई.