बिहार के नवादा में जीजा अपनी ही 16 साल की साली की हत्या कर फरार हो गया. घटना रजौली थाना क्षेत्र के मसई मोहल्ले की बताई जाती है जहां एक घर से युवती का शव मिला है. मृतका सइना परवीन के पिता मोहम्मद अख़्तर ने हत्या का आरोप अपने दामाद मोहम्मद आशिफ पर लगाया है.