अखाड़ों के निर्माण की जड़ें वैदिक युग से जुड़ी पाई जाती हैं. वेदों कब लिखे गए, इसको लेकर वैसे तो ये मान्यता है कि इन्हें सतयुग के सबसे आरंभ में लिखा गया है. इसके इतर कई विद्वानों तकरीबन 7000 साल पहले के समय को ऋग्वैदिक काल का समय मानते हैं. भारतीय पौराणिक कथाओं में आश्रम व्यवस्था का जिक्र रहा है. संभवतः यही आश्रम व्यवस्था आगे चलकर अखाड़ा में बदल गई होगी.