आतंक विरोधी अभियान में शहीद हुए जवानों को LG मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी. दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान दो जवान लापता हो गए थे. सेना की सर्च ऑपरेशन के बाद लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के शव बरामद किए गए.