गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में रात को घर लौट रहे एक युवक पर चाकू से हमला हुआ. इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल लूट लिया. सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट की वस्तुएं जब्त कीं. घायल युवक का इलाज जारी है. यह घटना आम आदमी की सुरक्षा की चुनौती को उजागर करती है. पुलिस मामला गंभीरता से देख रही है और जांच कर रही है.