ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर सख्त कार्यवाही तेज हो गई है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक अब तक 538 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार 670 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं. पिछले पंद्रह दिनों में प्रदर्शन काफी उग्र हो गए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग का आरोप लगाया गया है.