उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली वारदात सामने आई. कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार इलाके में शराब के नशे में धुत गुड्डू उर्फ याकूब ने अपनी 75 साल की मां आयशा की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. इस जघन्य घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. जांच के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.