करनाल के इंद्री इलाके में सड़क किनारे नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि मामले में मृतका के भाई के शामिल होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.