करण जौहर ने शाहरुख खान के बच्चों आर्यन और सुहाना की ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. करण ने बताया कि सुहाना ने अपनी एक्टिंग में खूब मेहनत की है और जब लोग उसे अपने पापा संग फिल्म 'द किंग' में देखेंगे, तो उसके टैलेंट को पहचानेंगे. वहीं आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू को लेकर करण ने कहा कि अगर एक किंग है, तो एक प्रिंस भी होगा.