गढ़वा जिले के चिनीयां थाना क्षेत्र के चिरका गांव स्थित आमाटोली टोला में जंगली हाथियों के हमले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. देर रात हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और प्रभु कोरवा के कच्चे घर को तोड़ दिया. घर के अंदर सो रही पचास वर्षीय गीता देवी हाथियों की चपेट में आ गईं और उन्हें पटक-पटक कर मार डाला गया.