कानपुर में आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के हेड ऑफिस पर छापा मारा है. इसके साथ ही तंबाकू कंपनी के अलग-अलग शहरों में 20 दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का 4 मार्च को पांचवां दिन है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है.