नवंबर 1979 में तेहरान के इस्लामी छात्रों ने अमेरिकी एंबेसी के लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें दूतावास के कर्मचारी और डिप्लोमेट शामिल थे. तब अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर थे. अमेरिका ने ईरान से तेल लेना बंद कर दिया. अमेरिका में ईरान की सारी संपत्ति जब्त कर ली गई. ईरान अलग-थलग पड़ गया, लेकिन बंधकों को नहीं छोड़ा.