इजरायल और हमास की जंग के बीच IDF ने दावा किया है कि उसे एक किलोमीटर लंबी सुरंग मिली है. हैरानी की बात ये है कि इस सुरंग के अंदर वो हर एक सुविधा मौजूद है, जिसकी जरूरत एक आम इंसान को होती है. इन सुरंगों में एयर कंडीशंड कमरा, टॉयलेट, किचन और वॉर रूम भी मिला है. देखें वीडियो.