Gaza पट्टी पर Israeli टैंक तैनात हैं. लेकिन इन टैंकों के ऊपर एक जालीदारी छतरी लगी हुई दिख रही है. ऐसी ही छतरियां Russia-Ukraine War के समय भी टैंकों के ऊपर देखने को मिली थीं. इन्हें असल में एंटी-ड्रोन केज या एंटी-ड्रोन ग्रिल कहते हैं. आइए जानते हैं कि इससे टैंक या जवानों को क्या फायदा होता है?