मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने साहित्य आजतक के मंच से लोगों को दिल छू लेने वाली शायरी सुनाई. जिसकी पंक्तियां कुछ इस तरह है. वो लड़की जो अपनी आंखों में चाहत का गहरा मझधार लेकर चलती थी, उसका दिल बेहद वफादार था. अचानक उसकी यादें मन में ताज़ा हो जाती हैं, वो जिसे भुलाना मुमकिन नहीं था.