इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत हो गई और की अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में इंदौर की एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि 'हमारा लड़का ऑफिस जाता है और वहाँ से एक कैन लेकर आता है जिसे वह पीता है. वह खरीद के पीता है और बचा हुआ कैन भी इस्तेमाल करता है.'