इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. जिस इलाके में दूषित पानी और डायरिया फैलने से कई लोगों की जान गई, उसी वार्ड के पार्षद को कुछ महीने पहले महापौर द्वारा सार्वजनिक मंच से बेस्ट पार्षद का सर्टिफिकेट दिया गया था. प्रशासन ने अब तक छह मौतों की पुष्टि की है.