भारतीय नौसेना को नया प्रमुख मिल गया है. नए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला. नौसेना की कमान संभालने के बाद एडमिरल आर हरिकुमार ने अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया. मौके पर मौजूद सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे थे. एडमिरल आर हरि कुमार की मां के लिए बेशक ये एक गर्व का क्षण था. एडमिरल आर हरि कुमार की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी. एडमिरल आर हरिकुमार की उनकी मां के साथ की तस्वीर चर्चा में है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.