अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि केस में एबीसी न्यूज को उन्हें 15 मिलियन डॉलर (लगभग 127.5 करोड़ रुपए) का भुगतान करना होगा. एबीसी न्यूज को पैसे के अलावा 'खेद' प्रकट करते हुए एक बयान भी प्रकाशित करना होगा. समझौते की शर्तों के तहत, एबीसी न्यूज यह पैसा ट्रंप के लिए 'राष्ट्रपति फाउंडेशन' और संग्रहालय को समर्पित एक फंड में दान करेगा.