उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ की फैजी कॉलोनी में 5 साल की बच्ची यास्मीन को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला. बच्ची अपनी मां के साथ दूध लेने गई थी, लेकिन थोड़ी पीछे रह जाने पर दस-बारह कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची की चीखें सुनने वाला कोई नहीं था. कुत्ते उसे खींचते हुए दूर तक ले गए. कुछ समय बाद एक राहगीर ने बच्ची को खून से लथपथ हालत में देखा और शोर मचाया. परिजन उसे लेकर तुरंत CHC पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.