दिल्ली में शिक्षा और अध्यात्म का चोला ओढ़े स्वामी चैतन्यानंद की काली करतूतें उजागर हो रही हैं. एफआईआर के मुताबिक, वो देर रात छात्राओं को कमरे में बुलाता, हॉस्टल में हिडन कैमरे लगवाता और अश्लील मैसेज भेजता था.