लद्दाख में चीनी सेना के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना लद्दाख से हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और अरुणाचल तक मुस्तैद है. उत्तराखंड के चमोली में शून्य से 10 डिग्री नीचे पारा है. फिर भी बर्फीले पहाड़ों में सेना के जवान तैनात हैं. बता दें कि लद्दाख में चीनी सेना के साथ भारतीय सेना का अभी भी तनाव खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में भारतीय सेना लद्दाख से लेकर हिमाचल और अरुणाचल तक अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद कर रही है. उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी हुई है, इस बर्फबारी के बाद ठंड काफी बढ़ गई है. भारतीय सेना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जवान गश्त लगाते दिख रहे हैं. देखिए.