हरियाणा के सोनीपत में आपराधिक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आज भी सोनीपत के कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी. हैरानी की बात है कि चौकीदार रामकिशन की हत्या उसकी ही पत्नी द्वारा गला दबा कर की गई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए.