नोएडा में पुलिस ने एक अनोखा ठगी गैंग पकड़ा है, जो उबर कंपनी को लूट रहा था। आरोपी उमेर और मुजफ्फर फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर खुद को ड्राइवर और सवारी दोनों के रूप में रजिस्टर करते थे। इसके बाद वे फर्जी राइड्स के जरिए कंपनी से पेमेंट ले लेते थे। पुलिस ने इनके पास से 500 फर्जी आधार कार्ड, 21 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया। गैंग के भंडाफोड़ के बाद जांच जारी है।