अरब सागर में 1976 के बाद चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराया है. इस चक्रवाती तूफान यानी साइक्लोन का नाम असना है. गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बनने के बाद गहरे दवाब का क्षेत्र कच्छ के इलाके में चक्रवात असना के रूप में तब्दील हो चुका है.